बाड़मेर. पंचायती राज, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज है. ऐसे में गुरुवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाड़मेर जिले के कई गांवों का दौरा कर चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. जनसभाओं के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को बाड़मेर जिले के चौखला, काउखेड़ा, झाख, काश्मीर, उण्डू, कानासर और भीमड़ा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी नागरिक को कोई भी तकलीफ हो, उसकी सेवा में हमेशा तैयार मिलूंगा. उन्होंने कहा कि बिना कोई भेदभाव किए क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे.