राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से किया संवाद, तारीफ कर बढ़ाया हौसला - मंत्री हरीश चौधरी

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतू के खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. इस दौरान चौधरी ने कहा कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

Barmer news, Revenue Minister, Anganwadi worker
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से किया संवाद

By

Published : Jun 30, 2020, 12:22 PM IST

बायतु (बाड़मेर).राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतू के खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. चौधरी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान एक आंगनबड़ी कार्यकर्ता की समस्याओं को नजदीकी से समझने का प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें-Exclusive: कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार की कार्यशैली पर देवी सिंह भाटी ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करती हैं. इसकी सराहना करते हुए चौधरी ने कहा कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना सरकार की एक साजिश- सचिन पायलट

उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में लोगों का मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है. इस समय यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी एकजुट होकर समाज को सकारात्मक संदेश दें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खोखसर पश्चिम, खोखसर पूर्व और खोखसर की महिलाएं रोजगार उपलब्ध कर आत्मनिर्भर कैसे बने उसके लिए जल्द कार्ययोजना बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details