बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना की दूसरी लहर में किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई और संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर लोक बंधु मौजूद रहे.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना काल में कम मानवीय संसाधनों के बावजूद बेहतरीन चिकित्सा प्रबंध किए गए. जिसकी बदौलत सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी. उन्होंने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा प्रबंधन की सराहना की. इस अवसर पर चौधरी ने आपदा के समय हर संभव सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया.
पढ़ें- सौम्या गुर्जर की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पक्षकार बनने आए व्यक्ति पर 50 हजार हर्जाना
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जनप्रतिनिधियों के जागरूकता कार्यक्रमों और डोर-टू-डोर सर्वे जांच और होम आइसोलेशन जैसे उपाय गांवों में संक्रमण रोकने में कामयाब रहे. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने और बच्चों के लिए बड़े अस्पतालों में अलग से आईसीयू वार्ड बनाने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना की लहर में विकेंद्रीकरण से संक्रमण पर काबू किया जा सकेगा तथा ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा संस्थानों को सुदृढ़ किया जाएगा.
विधायक मेवाराम जैन ने किया संबोधित