बाड़मेर. जिले के प्रभारी और ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला शुक्रवार को बाड़मेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में सूचना केंद्र में प्रेस वार्ता आयोजित कर राज्य सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1 वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लिए. इनमें किसानों एवं आमजन को राहत मिली है. किसानों का 24 हजार करोड़ का ऋण माफ करने के साथ दूध की सब्सिडी की वापस शुरुआत की गई.
प्रभारी मंत्री कल्ला ने कहा कि प्रदेश में 2 विश्वविद्यालयों की दोबारा शुरुआत की गई. बाड़मेर जिले में 42 हजार करोड़ की लागत से रिफाइनरी का कार्य प्रगति पर है और इसकी नियमित रूप से मुख्यमंत्री की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि 10 साल में यहां के प्रति व्यक्ति आय 17 हजार से बढ़कर 1 लाख 28 हजार हो जाएगी, जो कि बीते 1 वर्ष के राष्ट्रीय औसत 82 हजार रुपए से 8 गुना अधिक है.