बाड़मेर. जिले के प्रभारी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली. इसमें कल्ला ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नर्मदा नहर के पानी अंतिम छोर तक पहुंचाया जाए. इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक पानी उपलब्ध कराया जाए.
बीडी कल्ला में बाड़मेर में ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं के कार्य को समय पर पूर्ण करवाने का प्रयास करें. विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए. कल्ला ने कहा कि बजट घोषणाओं की प्रगति की उनकी ओर से प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा की जाए. उन्होंने बताया कि सिवाना में 5 नए ट्यूबवेल खुदवाए जा रहे हैं, इससे जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा.
यह भी पढ़ें- जयपुर: फिटनेस सेंटरों को लेकर बोले परिवहन मंत्री, कहा- जल्द होगी रिव्यू मीटिंग
डॉ कल्ला ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में विद्युत ट्रांसफर बदलने और विद्युत मीटर रीडिंग की पुख्ता व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को डेंगू और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए.प्रभारी मंत्री ने 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत ऐसे विभाग, जिनका अभी तक 50 फ़ीसदी से कम लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उनको विशेष प्रयास करने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि आगामी 4 माह में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के लक्ष्य आवश्यक रूप से पूरे किए जाने हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सुझावों को प्राथमिकता देते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.य बैठक में बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी मेत विभिन्न जनप्रतिनिधि गण और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.