बाड़मेर. लॉकडाउन की वजह से पिछले कई दिनों से दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी राजस्थानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी के तहत बाड़मेर में भी चालीस हजार से अधिक प्रवासी लोगों का आगमन हुआ है. ऐसे में पिछले 2 महीनों से वह बेरोजगार हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए इन प्रवासी लोगों को भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं.
बाड़मेरः प्रवासियों को भी खाद्य सुरक्षा योजना का मिलेगा लाभ, प्रशासन के साथ मिलकर योजना बनाने में जुटे विधायक - Arrival of migrants
राजस्थान में प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जिसके चलते सरकार की ओर से कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर में विधायक द्वारा प्रवासियों को भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं.
प्रवासियों को भी खाद्य सुरक्षा योजना का मिलेगा लाभ
पढ़ेंःजिम्मेदार कौन? कोटा के MBS अस्पताल में स्ट्रेचर पर तड़पती मां ने बेटों के सामने तोड़ा दम
उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ मिलकर योजनाएं बनाई जा रही हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों के साथ प्रवासी लोगों को भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि किसी को कोई परेशानी ना हो इसलिए इन बातों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है.