बाड़मेर.लॉकडाउन की वजह से देश भर में कई प्रवासी श्रमिक अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. इसी तरह बाड़मेर में भी कई राज्यों के प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं और घर वापसी को लेकर लगातार कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन फिर भी उनकी घर वापसी की राह आसान नहीं हो रही है.
जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन से मुलाकात कर उनकी घर वापसी की गुहार लगाई है. जिस पर विधायक मेवाराम जैन ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ेंःबस और ट्रेन की सुविधा नहीं मिली तो पैदल ही अपने गांव पलायन करने को मजबूर हुए प्रवासी मजदूर
बाड़मेर में फंसे प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से काम धंधे बंद हो गए हैं और अब ऐसे मुश्किल की घड़ी में भी अपनी घर जाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिल रही है. वे लगातार कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कलेक्टर से उनकी मुलाकात नहीं हो रही है. ऐसे में उन्होंने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन से मुलाकात कर उन्हें अपनी पीड़ा बताते हुए घर वापसी की गुहार लगाई है. जिस पर विधायक मेवाराम जैन ने उन्हें जल्द उनकी घर वापसी करवाने का भरोसा दिलाया है.