बाड़मेर. दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले की गूंज सड़क से लेकर सदन तक पहुंच चुकी है. दलित समाज पिछले 3 दिनों से बाड़मेर अस्पताल की मोर्चरी के आगे शांति पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन कर रहा हैं. उन्होंने मांग नहीं माने जाने तक उठने से साफ तौर पर मना कर दिया है.
वहीं, प्रदर्शन के तीसरे दिन बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार और दलित समाज के लोगों के पास बैठने आया हूं.
दलित समाज के प्रदर्शन में पहुंचे विधायक मेवाराम पढ़ें-हिरासत में मौत मामला: 48 घंटे बाद भी नहीं उठा शव, 4 मांगों को लेकर मोर्चरी के आगे परिजनों का प्रदर्शन जारी
उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर बेहद चिंतित और गंभीर है, हम सब दुख व्यक्त करते हैं. यह घटना बेहद दुखद हुई इस घटना की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है. विधायक ने कहा कि मैं इनसे मिलने आया हूं, मुझे उम्मीद है कि वार्ता होगी और गतिरोध टूटेगा जो भी इनकी मांगे हैं, हम मिल बैठकर इनका समाधान करेंगे.
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र चल रहा था तो बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जयपुर में ही थे. वहीं, शनिवार को मेवाराम जैन पीड़ित परिवार और दलित समाज के लोगों के पास बैठने पहुंचे और उनसे मुलाकात कर इस मामले में चर्चा की. उन्होंने कहा कि वे इस मामले पर वार्ता करेंगे और जल्द यह गतिरोध टूटेगा और मिल बैठकर इनका समाधान करेंगे.