बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण पंचायत के कांग्रेस प्रत्याशियों की नामों की सूची जारी कर दी गई है. ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस के प्रधान और जिला प्रमुख बनाने जा रही है. वहीं, आरएलपी के जिला अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई तीसरा मोर्चा पंचायती राज चुनाव में लड़ रहा है.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह है. ऐसे में कई कार्यकर्ताओं ने टिकट को लेकर अपनी दावेदारी की. हालांकि सभी को टिकट नहीं मिल पाई है, लेकिन जो कार्यकर्ता नाराज है, उन्हें मनाया जाएगा और हम सब मिलकर एक बार फिर से बाड़मेर और ग्रामीण पंचायत में प्रधान और जिला प्रमुख पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण पंचायत के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था तो कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर लिए हैं और इसके अलावा भी किसी कार्यकर्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया है, उसे मना लेंगे.