सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरे तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जहां बुधवार को क्षेत्र में बदलते मौसम के साथ घना कोहरा छा गया. जिससे आमजन गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते नजर आए.
जहां मंगलवार को रात का पारा 4 डिग्री बढ़कर 13.5 डिग्री पर पहुंच गया, जिसका असर सवेरे बुधवार को देखने को मिला. सुबह सभी जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला और सर्द हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी. जिसके बाद पारा एक बार फिर से 2 डिग्री गिरकर 22.4 डिग्री पर आ गया.
पढ़ें-बर्ड फ्लू को लेकर अशोक गहलोत ने ली समीक्षा बैठक, सख्त एहतियात बरतने के दिए निर्देश
मौसम विभाग की माने तो अगले सात दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगले कुछ दिन तक बाड़मेर जिले को इसी तरह के मौसम का सामना करना पड़ेगा. सवेरे से ही कोहरा होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. साथ ही सड़कों पर वाहन चालकों को वाहनों की लाइट लगाकर चलना पड़ रहा है.
कोहरा छाने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. वहीं इस सीजन में पहली बार कोहरे का ऐसा असर देखने को मिल रहा है. सिवाना कस्बे सहित क्षेत्र के आसपास की पहाड़ियां भी कोहरे के कारण नजर नहीं आ रही हैं. वहीं हाइवे पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी थमी नजर आ रही. मौसम में आए बदलाव का असर आम जन पर देखने को मिल रहा है.