बाड़मेर.जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. उसी के तहत रविवार को बाड़मेर शहर के विवेकानंद सर्किल और अहिंसा सर्किल सहित कई मुख्य स्थानों पर रंगोली संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया.
बाड़मेर में रंगोली के जरिए एबीवीपी कार्यकर्ता दे रहे कोरोना जागरूकता का संदेश रंगोली के जरिए घर पर सुरक्षित रहने, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे संदेश दिए गए. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भोम सिंह सिंह सुंदरा, छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूपी जांगिड़, छात्रसंघ उपाध्यक्ष जया शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें:बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस..
ABVP के प्रांत कार्य समिति सदस्य प्रवीण सिंह मीठड़ी ने बताया कि विश्व भर में कोरोना महामारी फैल रही है. बाड़मेर में भी आए दिन कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शहर के मुख्य जगहों पर रंगोली के जरिए जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. कोशिश की जा रही है कि बाड़मेर में कोविड-19 संक्रमण की चेन टूट सके.
वहीं, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य भारती महेश्वरी ने बताया कि कोविड-19 महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. रविवार को हमने विभिन्न जगहों पर रंगोली जागरूकता का संदेश दिया है, जिससे आमजन इस कोविड-19 की गंभीरता को समझें और अपने घरों में रहें.
पढ़ें:'आत्मनिर्भर भारत' मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सोच : सांसद दीया कुमारी
गौरतलब है कि बाड़मेर में कोविड-19 मरीजों की संख्या 650 से ज्यादा हो गई है. फिर भी कुछ लोग कोविड-19 महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में छात्र शक्ति ने रंगोली संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने की कोशिश की है.