बाड़मेर. आगामी 16 नवंबर को बाड़मेर नगर परिषद के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर नगर परिषद की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर शहर के गांधी चौक स्कूल के भगवान महावीर टाउन हॉल परिसर शुक्रवार मतदान रंगोली का आयोजन किया गया.
इस मौके पर परिसर के अंदर कई रंगों से रंगोली उकेरी गई और रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देने की कोशिश की गई. नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान शुरू किया गया है. ताकि लोगों में जागरूकता आए और घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान करें.