राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः रंगोली के जरिए मतदान जागरूकता बढ़ाने का संकेत - Message given for voting

बाड़मेर में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत मतदान अधिकाधिक कैसे हो, कोई मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ाया जा सके जैसे प्रश्नों के प्रति जागरूक किया गया. जिसमें रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया.

बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर लेटेस्ट न्यूज, मतदाता जागरूकाता शिविर barmer news, Message given for voting

By

Published : Nov 7, 2019, 10:29 PM IST

बाड़मेर. आगामी 16 नवंबर को बाड़मेर नगर परिषद के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर नगर परिषद की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर शहर के गांधी चौक स्कूल के भगवान महावीर टाउन हॉल परिसर शुक्रवार मतदान रंगोली का आयोजन किया गया.

स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली बनाकर मतदान का दिया संदेश

इस मौके पर परिसर के अंदर कई रंगों से रंगोली उकेरी गई और रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देने की कोशिश की गई. नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान शुरू किया गया है. ताकि लोगों में जागरूकता आए और घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान करें.

पढ़ें- चित्रकूट थाना पुलिस ने लॉन्च किया पोस्टर, विवाह स्थल और कॉलोनियों में लगाया जाएगा

उन्होंने कहा कि बाड़मेर नगर परिषद में मतदाता जागरूकता के लिए आगामी दिनों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आयुक्त पवन मीणा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पंचोरी डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी राजस्व अधिकारी पवन कुमार नगर परिषद के कार्मिक और विभिन्न विभागीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details