चौहटन (बाड़मेर). वांकलसरा बस्ती में एक अधेड़ उम्र व्यक्ति ने अपने 10 साला के बेटे टांके में डाल दिया और खुद भी टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पिता ही मानसिक रूप से तनाव में था और बेटा बोलने और सुनने में असमर्थ था .
घटना की सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को टांके से बाहर निकालकर कब्जे में लिया और बस्तिवासियों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक कल्ला राम (50) पुत्र हंसाराम मेघवाल ने अपने दस साल के बेटे भोजराज को टांके में डालकर खुद भी टांके में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.