बाड़मेर.चिकित्सा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की ओर से बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने के उद्देश्य से बाड़मेर जिले की सबसे बड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में माहमारी स्वच्छता प्रबंधन एवं किशोरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन धारीवाल ने किशोरियों को माहवारी के समय स्वच्छता रखने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की.
वहीं डॉक्टर अल्का लुणिया ने किशोरियों को अपनी स्वच्छता के बारे में पूछने पर कोई संकोच ना करने के लिए जागरूक किया. जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें, ताकि संक्रमण के खतरों से बचा जा सके.