राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं किशोरी स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन - बाड़मेर में स्वास्थ्य शिविर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की ओर से बाड़मेर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालगोदाम रोड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत माहमारी स्वच्छता प्रबंधन एवं किशोरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग किया.

Kishori Health Camp in Barmer, Health Camp in Barmer
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं किशोरी स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

By

Published : Apr 1, 2021, 2:28 PM IST

बाड़मेर.चिकित्सा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की ओर से बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने के उद्देश्य से बाड़मेर जिले की सबसे बड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में माहमारी स्वच्छता प्रबंधन एवं किशोरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन धारीवाल ने किशोरियों को माहवारी के समय स्वच्छता रखने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की.

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं किशोरी स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

वहीं डॉक्टर अल्का लुणिया ने किशोरियों को अपनी स्वच्छता के बारे में पूछने पर कोई संकोच ना करने के लिए जागरूक किया. जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें, ताकि संक्रमण के खतरों से बचा जा सके.

पढ़ें-जिला स्पेशल टीम पर लगा अफीम की मात्रा कम कर लेन देन का आरोप, आईजी तक पहुंचा मामला

पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक अजय कल्याण ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की ओर से विभिन्न विद्यालयों में किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सजक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें किशोरियों को माहवारी के समय स्वच्छता रखने के बारे में जानकारी देने के साथ ही किशोरियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाती है. वहीं गंभीर बीमारी होने पर उन बालिकाओं के कार्ड बनाकर उनका उपचार भी करवाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details