बाड़मेर. कोविड-19 के चलते पिछले 3 महीनों से आमजन आर्थिक रूप से काफी प्रभावित हुए हैं. जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को जिले भर में उपखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 3 महीनों का बिजली का बिल माफ करने की मांग की है. वहीं बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदु राम मेघवाल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा.
पूरा विश्व कोविड-19 महामारी के प्रकोप का सामना कर रहा है और ऐसे में देश और प्रदेश अछूता नहीं है. पिछले 3 महीनों से कोविड-19 की वजह से आम आदमी की आमदनी पर खासा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने 3 महीनों के बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर जिले भर में उपखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए.
वहीं बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर 3 महीनों का बिजली का बिल माफ कर आमजन को राहत प्रदान करने की मांग की. भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने विद्युत बिलों के भुगतान को पहले 2 माह के लिए और फिर 30 जून तक के लिए स्थगित किया था.