बाड़मेर.प्रदेश में अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर आबकारी विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने जिले के सिवाना क्षेत्र के गोंडा भीम गांव में कार्रवाई के दौरान एक परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में आबकारी विभाग की टीम और अन्य दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
ज्ञापन देने आए पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 20 जनवरी को आबकारी विभाग की टीम ने घर पर दबिश देकर महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान शराब ठेकेदार भी उसमें शामिल था. जिसमें परिवार के कई सदस्य जख्मी हुए थे. जिनको अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था. इस मामले को लेकर सिवाना थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.