बाड़मेर. शहर के जोगियों की दडी इलाके में पिछले कई सालों से पूरे शहर में गंदे पानी के भराव की समस्या के चलते स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करवाकर बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौपकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की.
ज्ञापन देने आए ताराचंद जाटोल ने बताया कि जोगियों की दडी इलाके में नगर परिषद की ओर से बनाए गए नाले के जरिए पूरे शहर का गंदा पानी आ जाता है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को पिछले कई सालों से समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गंदगी की वजह से कई बीमारियां भी लोगों को हो रही है.