राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : EWS आरक्षण की विसंगतियों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - EWS Reservation Discrepancy

बाड़मेर जिले के बालोतरा में EWS आरक्षण की विसंगतियों की घोषणा को पूरी करने की मांग को लेकर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान फाउंडेशन के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

बालोतरा न्यूज, सौंपा ज्ञापन, Balotra News , Memorandum submitted

By

Published : Aug 19, 2019, 8:24 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले में EWS आरक्षण की विसंगतियों को लेकर की गई घोषणा को पूरी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि जिले के श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

EWS आरक्षण की विसंगतियों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जानकारी के अनुसार ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए 29 जुलाई को EWS आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए मंत्री समूह गठित करने की घोषणा की थी. श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के सदस्य चंदन सिंह ने कहा कि विधानसभा के सत्र का अवसान हुए पर्याप्त समय हो चुका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में हजारों पदों के लिए विज्ञप्तियां जारी की जा रही हैं, ऐसे में EWS वर्ग के युवा इसको लेकर सकारात्मक कार्यवाही की अपेक्षा करते हैं.

पढ़ें- चोरों ने दो मंदिरों को बनाया निशाना...दान पत्र तोड़कर नगदी समेत आभूषण लेकर फरार, वारदात CCTV में कैद

वहीं श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की ओर से EWS आरक्षण की विसंगतियों को लेकर की गई घोषणा को पूरी करने की मांग पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की गई. फाउंडेशन ने कहा कि प्रदेश में मंत्री समूह का गठन कर गुजरात सरकार की तर्ज पर विसंगतियों को दूर करने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जाए. इस दौरान श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के भगवत सिंह, चन्दन सिंह, प्रवीण सिंह टापरा, संजय प्रताप सिंह, हितेंद्र सिंह टापरा, घनश्याम सिंह, मंगल सिंह बिठुजा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details