बाड़मेर.जिले में लगभग 20 दिन पहले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिस पर कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंप मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, वृद्ध महिला के खेत में लगे झाड़ियों को कुछ नामजद लोग काट रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की थी.
कार्रवाई नहीं होने पर वृद्ध ने एसपी को सौंपा ज्ञापन दरअसल, बीते 27 अप्रैल को जिले के नांद गांव निवासी 75 वर्षीय अखुदेवी ने अपने खेत में कैर की झाड़ियां काट रहे कुछ लोगों का विरोध किया, जिस पर आरोपियों ने वृद्ध के साथ मारपीट की और बीच-बचाव में आई उसकी पुत्रवधू और बेटे पर भी हमला बोल दिया, जिसको लेकर वृद्ध ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने एसपी से कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें- बाड़मेर जुआ कांड की फिर से जांच शुरू, तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
पीड़िता अखुदेवी ने बताया कि उसके खेत में कुछ नामजद लोग आए थे और कैर की झाड़ियां काटने लगे तो उसने विरोध किया तो उसके और उसकी पुत्रवधू और बेटे के साथ मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, बुजुर्ग के बेटे हनुमान ने बताया कि जब वह बीच-बचाव करने गया, तब उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की थी. उन्होंने इस पूरे संबंध में मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, लिहाजा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है.