बाड़मेर. जिले के निंबला गांव में करीब 1 महीने पहले हिरण शिकार की घटना सामने आई थी. इस पूरे प्रकरण में एक व्यक्ति को निर्दोष बताया जा रहा है. इस बात को लेकर गुरुवार को कुमावत समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की.
दरअसल, 3 दिसंबर 2020 को निंबला गांव की सरहद पर एक हिरण शिकार का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने मृत हिरण के साथ शिकारी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब चंदणाराम को फसाया जा रहा है. इसी बात को लेकर कुमावत समाज के लोगों ने गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि 3 दिसंबर को मृत हिरण के साथ नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसने चंदणाराम को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं की थी, लेकिन इस पूरे मामले में उसे बेवजह फंसाया जा रहा है और पुलिस बार-बार आकर परेशान कर रही है.