बाड़मेर. जिले में पिछले लंबे समय से तेल गैस की खोज में जुटी कंपनियों में काम कर रहे ठेकेदारों का पिछले 6 महीनों से बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते ठेकेदारों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लिहाजा जिसके चलते ठेकेदारों ने एक बार फिर बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और विधायक मेवाराम जैन को ज्ञापन सौंपकर कंपनी से बकाया भुगतान दिलाने की मांग की.
बता दें कि ठेकेदारों ने कहा कि कंपनी पिछले 6 महीनों से पेमेंट का भुगतान नहीं कर रही है. कंपनी से कई बार बकाया भुगतान दिलाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कंपनी के अधिकारी कोई भी जवाब नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते वह काम करने वाले मजदूरों को भुगतान नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में उन मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सरकार भी कंपनियों से लगातार मजदूरों का भुगतान करने की अपील कर रही है.