राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आवाप्त की गई भूमि का बाजार दरों में उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - Rajasthan news

बाड़मेर में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण के लिए किसानों की आवाप्त जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला. जिसको लेकर मंगलवार को किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

बाड़मेर मुआवजा दिलवाने की मांग,  Barmer news
बाड़मेर में उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 18, 2020, 9:36 PM IST

बाड़मेर. जिले के किसानों की आवाप्त की गई भूमि में उचित मुआवजा नहीं मिलने के चलते किसान पिछले 6 दिनों से गगरिया गांव में धरने पर बैठे हुए है. वहीं भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्य को भी रुकवा दिया. जिसके बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचा और जिला कलेक्टर ने अंशदीप से मुलाकात कर बाजार दरों में उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की.

बाड़मेर में उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत गगरिया सहित आसपास के गांवों के किसानों की भूमि आवाप्त की गई है, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते वे रामसर में पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम को भी रुकवा दिया है.

पढ़ेंः बाड़मेर: जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक, अच्छा काम करने वालों का सम्मान

जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात कर भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आवाप्त की जाने वाली भूमि का मुआवजा बाजार दरों में दिलवाने की मांग की. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. इसके साथ ही भारत माला प्रोजेक्ट के तहत होने वाले काम को नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details