बाड़मेर. जिले के किसानों की आवाप्त की गई भूमि में उचित मुआवजा नहीं मिलने के चलते किसान पिछले 6 दिनों से गगरिया गांव में धरने पर बैठे हुए है. वहीं भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्य को भी रुकवा दिया. जिसके बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचा और जिला कलेक्टर ने अंशदीप से मुलाकात कर बाजार दरों में उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत गगरिया सहित आसपास के गांवों के किसानों की भूमि आवाप्त की गई है, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते वे रामसर में पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम को भी रुकवा दिया है.