बाड़मेर.भारतीय वैश्य महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ललित बोथरा के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर 25 अप्रैल 2021 महावीर जयंती के दिन होने वाली रीट परीक्षा को आगे करने की मांग की गई.
पढे़ं:सीए फाइनल का परिणाम जारी, जयपुर की प्रतीक्षा भार्गव ने हासिल की ऑल इंडिया 15वीं रैंक
भारतीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष गौतम बोथरा ने बताया कि बाड़मेर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है. प्राचीन काल से ही भारत धर्मनिरपेक्ष देश रहा है. यहां सभी धर्म मानने वालों के साथ एक समान व्यवहार किया जाता है. हमारे संविधान में भी सभी धर्मों को समान अधिकार दिए हैं तथा सम्मान की दृष्टि से देखा है फिर भी राज्य सरकार ने जैन धर्म के भगवान महावीर जयंती के दिन दिनांक 25 अप्रैल को जो कि राष्ट्रीय अवकाश है के दिन रीट परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया है, वह अनुचित है.
बोथरा ने कहा कि महावीर जयंती जैन धर्म का एक महान पर्व है. जिसे संपूर्ण जैन समाज बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाता है. इस दिन जैन धर्म के अनुयाई अनेक सांसारिक वस्तुओं का त्याग करते हैं. इस दिन सरकार ने भी इसे राष्ट्रीय त्योहार घोषित कर रखा है. ऐसे समय में उस दिन रीट परीक्षा का आयोजन करने से जैन समाज के कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व पर राज्य सरकार द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन करवाने से संपूर्ण जैन एवं वैश्य समाज के भावनाएं आहत हो रही हैं तथा संपूर्ण वैश्य समाज में इस कारण रोष में है. इसलिए रीट परीक्षा 2021 का आयोजन महावीर जयंती 25 अप्रैल को ना करवाय जाए.
समदड़ी बीटीएस बैनर तले भील समाज ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. आदिवासी मूल आरक्षण 12% में से 6% आरक्षण अलग से भील समाज को दिए जाने की मांग की.