राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए ASP को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर में कई दिन से हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एएसपी नरपतसिंह को ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की.

बाड़मेर की खबर, BARMER NEWS
ASP को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 7, 2021, 2:30 PM IST

बाड़मेर.पिछले कई दिनों से राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड की वजह से रात में लोगों की बाहर आवाजाही कम होने की वजह से इन दिनों जिले में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है. आए दिन चोरी की घटनाएं होने से भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एएसपी नरपतसिंह को ज्ञापन सौंपकर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की.

चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए ASP को सौंपा ज्ञापन

लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं. इसी बात को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह को ज्ञापन सौंपकर जिले में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की. भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में गहलोत सरकार के राज में कानून व्यवस्था जैसे कोई चीज ही नहीं है. प्रदेश में लूट, हत्याएं, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं.

पढ़ेंःस्पेशल: साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत करें थाने में शिकायत, पुलिस दिला सकती है ठगी गई राशि वापस

उन्होंने कहा कि बाड़मेर की बात करें तो यहां लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है. पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में खेतों में पशुधन और पाईप सहित कई तरह की चोरी की घटनाएं घटित हो रही है. बावजूद इसके पुलिस का ढीला रवैया देखने को मिल रहा है.

बता दें कि बाड़मेर जिले में हर दिन चोरी की घटनाएं हो रही है. पिछले 3 दिनों की बात करें तो तीन दुकानों के ताले तोड़कर करीबन 75 हजार नगदी सहित माल गायब कर गया. वहीं, जिले में कई जगहों पर पशुधन की चोरी कि वह घटनाएं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details