राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार

बाड़मेर में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Barmer Rape News, Rape of minor
नाबालिग से बलात्कार मामले में पीड़ित पक्ष ने एएसपी से लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Jul 17, 2020, 9:01 PM IST

बाड़मेर. जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता के परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है.

नाबालिग से बलात्कार मामले में पीड़ित पक्ष ने एएसपी से लगाई न्याय की गुहार

दरअसल, समदड़ी थाना अंतर्गत एक 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. घटना 17 जून के शाम की बताई जा रही है. जिसमें नाबालिग बच्ची गांव के सार्वजनिक नल पर पानी लेने जा रही थी. इस दौरान उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. बच्ची के चिल्लाने पर बच्ची की मां और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो युवक फरार हो गया.

पढ़ें-महिला को Blackmail कर दुष्कर्म करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे...

जिसके बाद परिजन बच्ची को घर लाए. इस दौरान बच्ची पूरी तरह से मानसिक रूप से घबराई हुई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जोधपुर ले जाया गया. उसके बाद 19 जून को समदड़ी थाने में पूरा प्रकरण दर्ज करवाया गया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने मिलीभगत कर हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को 2 दिन थाने में रख कर छोड़ दिया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित बच्ची के साथ परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एडिशनल एसपी खीवसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ें-डूंगरपुर: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, दोषी को 20 साल की कड़ी कैद

इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी खीवसिंह भाटी ने बताया कि नाबालिग बच्ची और उसके परिजनों ने कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है. जिसके जरिए उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोतरा डीएसपी को जांच दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details