बाड़मेर.जिले के अलग-अलग उपखंड क्षेत्रों में केयर्न वेदांता और पीएचडी की ओर से लगाए गए आरओ प्लांट पर लगे कार्मिकों को करीब 18 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. ऐसे में मानदेय न मिलने से परेशान कार्मिकों ने गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की.
जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन में कार्मिकों ने बताया कि पिछले 18 माह से ऑपरेटरों और टेक्नीशियन को वेतन नहीं मिल पाया है. जिसकी वजह से उनके परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है. वेतन ना मिलने से आहत आरओ प्लांट के ऑपरेटर में कई बार कंपनी के आला अधिकारियों को अवगत करवाने के साथ वार्ता की लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा हैं. जिससे महंगाई के दौर में कार्मिक काफी परेशानी में हैं.