बाड़मेर. जिले के नागाणा राय इलाके में गत 17 जून को एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद विवाहिता के पीहर पक्ष ने पति, ससुर और जेठ पर हत्या करने का अंदेशा जताते हुई महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में 1 आरोपी को ही गिरफ्तार किया है, जबकि मामले में कई नामजद लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने जिला एसपी को ज्ञापन दिया. उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़ित भाई ने बताया कि, बहन पंकज की शादी 6 साल पहले हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बाड़मेर के नागाणा राय निवासी परमवीर के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उससे लगातार पीहर से पैसे और दहेज लाने की मांग कर रहे थे. लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे में 17 जून को जानकारी मिली कि मेरी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.