राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: दहेज हत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर SP को दिया ज्ञापन - Memorandum given to Barmer SP

बाड़मेर के नागाणा राय इलाके में 17 जून को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया. इस मामले में निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसपी को ज्ञापन दिया. परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

दहेज हत्या के मामले में जांच के लिए ज्ञापन, बाड़मेर न्यूज, Barmer News, Memorandum given to Barmer SP
दहेज हत्या मामले में निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन

By

Published : Jul 30, 2020, 9:11 PM IST

बाड़मेर. जिले के नागाणा राय इलाके में गत 17 जून को एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद विवाहिता के पीहर पक्ष ने पति, ससुर और जेठ पर हत्या करने का अंदेशा जताते हुई महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में 1 आरोपी को ही गिरफ्तार किया है, जबकि मामले में कई नामजद लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने जिला एसपी को ज्ञापन दिया. उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

दहेज हत्या मामले में निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन

पीड़ित भाई ने बताया कि, बहन पंकज की शादी 6 साल पहले हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बाड़मेर के नागाणा राय निवासी परमवीर के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उससे लगातार पीहर से पैसे और दहेज लाने की मांग कर रहे थे. लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे में 17 जून को जानकारी मिली कि मेरी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ये पढ़ें:बाड़मेर: पीएम जन कल्याण प्रचार-प्रसार अभियान के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

साथ ही पीड़िता के भाई ने बताया कि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर महिला थाने में नामजद दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की. सिर्फ एक को गिरफ्तार कर इतिश्री कर दी. जबकि इस मामले में कई अन्य लोग भी दोषी हैं. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया है कि, उक्त मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details