राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस इंटक के स्थापना दिवस पर बैठक का आयोजन, श्रम कार्यालय खोले जाने की मांग - barmer news

बाड़मेर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय डाक बंगलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही जिला प्रभारी जगदीश सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के स्थापना दिवस पर बैठक

By

Published : May 3, 2020, 5:47 PM IST

बाड़मेर.राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला प्रभारी जगदीश सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना रखते हुए बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

कांग्रेस इंटक के स्थापना दिवस पर बैठक का आयोजन

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने प्रदेश के प्रभारियों से जिलेवार वार्ता कर फीडबैक लिया. इस दौरान जिला प्रभारी जगदीश सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय पर श्रम कार्यालय खुलवाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में श्रम कार्यालय बालोतरा में है, जिसके चलते श्रमिकों को खासी परेशानी हो रही है. उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए श्रम कार्यालय को बाड़मेर ने भी खुलवाया जाए.

पढ़ें-मजदूरों की 'घर' वापसी के लिए सरकार ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें रिपोर्ट

चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का 3 मई को स्थापना दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है. लेकिन, इस बार कोरोना महामारी का संकटकाल चल रहा है और सरकार के द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके चलते इस बार कोई विशेष कार्यक्रम नहीं किया गया.

श्रमिक संगठनों के कुछ पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रदेशाध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक में मांग रखी कि श्रम कार्यालय को बाड़मेर में खुलवाया जाए, क्योंकि यहां पर श्रम कार्यालय में नहीं है, जिसकी वजह से यहां के मजदूरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की स्थापना महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू सरदार वल्लभभाई पटेल ने की थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंटर का विस्तार करते हुए कुछ नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details