राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

बाड़मेर में शनिवार को जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. इस बैठक के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनप्रतिनिधियों से कई महत्वपूर्ण सुझाव आए है, जिसे राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा.

barmer news, बाड़मेर न्यूज
जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक

By

Published : May 16, 2020, 9:06 PM IST

बाड़मेर. जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. इस बैठक में प्रवासियों के आगमन पर उनके क्वॉरेंटाइन की पालना सुनिश्चित करवाने और वॉटर कन्टिजेन्सी प्लान पर गर्मी में बिजली-पानी की सुचारू आपूर्ति को लेकर वार्ता की गई.

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि प्रवासियों के आगमन के मद्देनजर पूर्ण सतर्कता और प्रवासियों के क्वॉरेंटाइन की पालना सुनिश्चित करवाने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों को शीघ्र लाने और अन्य राज्यों के लोगों को उनके गंतव्य स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करने की बात कही गई. इसके साथ ही गर्मी के मौसम के मद्देनजर विद्युत और पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई.

पढ़ें- बाड़मेर से UP के 125 श्रमिकों को लेकर बस हुई रवाना

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में आ रहे प्रवासियों के क्वॉरेंटाइन की पालना सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को अनुमोदित दरों पर टैंकरों के माध्यम से तत्काल पानी की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनप्रतिनिधियों से कई महत्वपूर्ण सुझाव आए है, जिसे राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details