राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में नगर परिषद की बैठक का आयोजन - barmer news

बाड़मेर के बालोतरा में मंगलवार को नगर परिषद की साधारण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सर्वसम्मति से नगर परिषद की समितियों का गठन हुआ. साथ ही बैठक में विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि बालोतरा का विकास ही पक्ष और विपक्ष के पार्षदों का लक्ष्य होना चाहिए.

नगर परिषद की बैठक का आयाजन, Meeting of city council
नगर परिषद की बैठक का आयोजन

By

Published : Jan 21, 2020, 8:57 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र में मंगलवार को नगर परिषद की साधारण बैठक सभापति सुमित्रा जैन और विधायक मदन प्रजापत की मौजूदगी में हुई. इस बैठक में नव निर्वाचित सभापति और पार्षदों का बहुमान किया गया. बाद में सर्वसम्मति से नगर परिषद की समितियां भी गठित की गई.

नगर परिषद की बैठक का आयोजन

वहीं समिति अध्यक्ष नहीं बनाने से नाराज एक भाजपा पार्षद कांग्रेस के खेमे में भी शामिल हो गया. इस पर विधायक मदन प्रजापत ने उसे माला पहनाई. विधायक, सभापति और पार्षदों सहित अन्य के स्वागत के बाद आयुक्त ने बैठक एजेण्डा रखा. इस पर सभापति सुमित्रा जैन ने विभिन्न समितियों के गठन की बात कही. इसमें सभी के एक राय नहीं होने पर मत करवाने का निर्णय लिया गया.

इस पर सभापति के समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम बोलने पर सदस्यों ने सहमति जताते हुए हाथ खड़े किए. प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खान के समिति अध्यक्ष और सदस्यों के नाम बोलने पर कुछ जनों ने ही हाथ खड़े किए. उनके नामों पर सहमति नहीं बनने पर विधायक ने इस पर हस्तक्षेप किया. उन्होंने सभापति की ओर से गठित समितियों पर सहमति जताने की बात कही. इसके बाद पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने भी सहमति जताई.

पढ़ेंःकांग्रेस के अंतर्कलह का सबूत है समन्वय समिति का गठन : राजेंद्र राठौड़

वहीं प्रतिपक्ष नेता मेहबूब ने समितियों में विपक्ष के दो-दो सदस्य शामिल करने पर ऐतराज जताया. इस पर सभापति ने सदस्य जोड़ने की बात कही. पार्षद नरसिंग प्रजापत, प्रमिला खत्री, मेहबूब ने पूर्व बोर्ड की ओर से स्वीकृत कार्यों के टेण्डर निरस्त करने की बात कही और भेदभाव का आरोप लगाया. सभापति ने कहा कि परिसीमिन से नए वार्ड बने हैं. इस पर पूर्व में स्वीकृत टैण्डर अनुसार कार्य करवाना सही नहीं होगा. भाजपा पार्षदों ने भी इस पर सहमति जताई.

वहीं पार्षद लालाराम ने पूर्व के बने साइन बोर्ड हटाने पर एतराज जताते हुए कहा कि इससे सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. पूर्व बोर्ड पर नए स्टीकर लगाए जाए. बैठक के दौरान कुछ मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के आपस में उलझने से नाराज सभापति ने बैठक समाप्त होने की घोषणा की.

बैठक में पुष्पराज चौपड़ा, हीरालाल गोयल, कांतिलाल हुण्डिया, सुनील वैष्णव, रमेश पुरी, बाबुलाल चौधरी, हनुमान घांची, रोहित जैन, तारा खत्री, कांतिलाल घांची, रफीक कुरेशी, दुर्गा मेघवाल, सुनीता सुंदेशा, सीमा पंवार, वगतूदेवी, पूजा वैष्णव मौजूद थे. वहीं उप सभापति हेमलता सुंदेशा भी इस बैठक में शामिल हुई.

पढ़ेंः '28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर देंगे खास संदेश'

बगैर भेदभाव के करें कार्य

बैठक में विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि बालोतरा का विकास ही पक्ष और विपक्ष के पार्षदों का लक्ष्य होना चाहिए. विकास कार्यों में एक मत रहें. राज्य के बजट में शहर के द्वितीय फेज सीवरेज कार्य के लिए 302 करोड़ का बजट, शहर की पुरानी पेयजल लाइन बदलने के लिए बजट स्वीकृत करवाने की मांग रखेंगे. उन्होंने शहर के दूसरे भाग में सार्वजनिक श्मशान घाट निर्माण, नगर के प्रमुख जनों के नाम चौराहों का नामकरण और सौन्दर्यीकरण, गंदा नाला पर वॉकिंग ट्रेक बनाने, स्टेडियम को विकसित करने, नया बस स्टैण्ड से रीको चौथे फेज तक सड़क विस्तारीकरण और नवीनीकरण की बात कही.

इन समितियों का हुआ गठन

समितियों के गठन के दौरान कार्यपालक समिति अध्यक्ष सभापति सुमित्रा जैन, स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति अध्यक्ष संपतराज, वित्त कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, भवन अनुज्ञा और संकर्मसमिति अध्यक्ष पुष्पराज चौपड़ा, गंदी बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष पवनी देवी, वाहन समिति अध्यक्ष नगराज, राष्ट्रीय पर्व और उत्सव समिति अध्यक्ष बाबूलाल, सौंदर्यीकरण समिति अध्यक्ष नेमता कुमारी, निगम और उप विधि समिति अध्यक्ष कांतिलाल, अपराधों का शमन और समझौता समिति अध्यक्ष महेश कुमार, जल और विद्युत समिति अध्यक्षा हीरालाल गोयल और इनके सदस्य मनोनीत किए.

पढ़ेंः राहुल गांधी के वेलकम में जुटी कांग्रेस, पायलट-गहलोत ने लिया स्टेडियम का जायजा

कांग्रेस का दामन थामा

भाजपा पार्षद पूजा वैष्णव ने संगठन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का दामन थामा. विधायक मदन प्रजापत ने उसे माला और कांग्रेस का दुप्पा पहनाकर शामिल किया. नगर के 45 पार्षदों में से भाजपा के 25, कांग्रेस के 16 और चार निर्दलीय है. दो- दो निर्दलीय कांग्रेस और भाजपा समर्थित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details