बालोतरा (बाड़मेर).स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपखण्ड मुख्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. इस दौरान झंडारोहण का समय तय किया गया. सभी सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर झंडा फहराने का समय पूर्ववत रखा गया.
इसके अलावा उपखण्ड मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम के लिए स्कूलों से कार्यक्रम की सूची व सुझाव की मांग की गई. इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने कार्यक्रम की व्यवस्था करने की मांग की. उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय त्योहार है और ये दिन सभी के गर्व का दिन है. हमें सारे भेदभाव मिटा कर इसमें भाग लेना चाहिए. इससे बच्चों में उत्साह बनी रहता है साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखर कर सामने आती है.