बाड़मेर. जिले की राय कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम लाल सोनी बताते हैं कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन में दिनचर्या का काम करने के बाद काफी समय बच जाता है. ऐसे में इस समय का सदुपयोग करते हुए मन में एक विचार आया जिसके जरिए रद्दी कागज, गत्ते से देश के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के स्टैचू तैयार किए.
उन्होंने बताया कि मैं पहले भी कठपुतली बनाता था, लेकिन इस बार मन में एक विचार आया कुछ अलग करने का तो देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी के मॉडल इन रद्दी कागजों से बनाए. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मॉडल भी बनाने में लगा हूं. उन्होंने बताया कि इस काम में उनकी नन्हीं पोतियां उनका हाथ बटाती हैं.
पोतियां भी बनाती हैं मिट्टी के खिलौने
श्याम लाल सोनी की 14 साल की पोती संजू सोनी बताती हैं कि दादा रद्दी कागज के जरिए इन मॉडल को बनाते हैं तो हम दो बहनें उनकी मदद करते हैं, हमें अच्छा लगता है. इसके अलावा हम लोग मिट्टी के खिलौने भी बनाते हैं. इस तरह से हम लॉकडाउन में अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं.