बाड़मेर.लॉकडाउन के तुरंत बाद से ही राजस्थान में पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये आदेश जारी करते हुए कहा गया कि पान मसाला खाकर थूकने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि आदेश के बावजूद लगातार चोरी छिपे तंबाकू की बिक्री हो रही है. वहीं कालाबाजारी होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीम ने शहर के कई अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दुकानदारों से पूछताछ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन ने बताया कि अप्रैल माह का आज आखिरी दिन है. जिसके चलते शहर भर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकानों पर जाकर गुटखे और तंबाकू की जांच की जा रही है. तंबाकू पाए जाने पर उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इसके अलावा उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.