राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में गुटखा और तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई - Medical Health Department

लॉकडाउन के बाद से ही पॅदेश में पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद इसके कई जगहों पर तंबाकू की बिक्री हो रही है. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीम ने शहर के कई अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दुकानदारों से पूछताछ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की.

बाड़ेमर की खबर, action against shopkeepers
दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करती टीम

By

Published : Apr 30, 2020, 5:36 PM IST

Updated : May 7, 2020, 2:39 PM IST

बाड़मेर.लॉकडाउन के तुरंत बाद से ही राजस्थान में पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये आदेश जारी करते हुए कहा गया कि पान मसाला खाकर थूकने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि आदेश के बावजूद लगातार चोरी छिपे तंबाकू की बिक्री हो रही है. वहीं कालाबाजारी होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीम ने शहर के कई अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दुकानदारों से पूछताछ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की.

तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन ने बताया कि अप्रैल माह का आज आखिरी दिन है. जिसके चलते शहर भर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकानों पर जाकर गुटखे और तंबाकू की जांच की जा रही है. तंबाकू पाए जाने पर उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इसके अलावा उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

पढ़ें:नगर परिषद के राजस्व अधिकारी की अनूठी पहल, लॉकडाउन में ली दिव्यांगों की सुध

ऐसे में गुरुवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर भर के अलग-अलग इलाकों में जाकर दुकानदारों से पूछताछ की. जहां गुटखा पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही दुकानों के बाहर लगे विज्ञापनों को भी हटाया गया और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया. लॉकडाउन में ये कार्रवाई सख्ती के साथ आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : May 7, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details