राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने की PC, सुनिये क्या कहा - Rajasthan News

बाड़मेर में बढ़ते कोरोना मरीजों के कारण मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडरों की खफत दोगुनी हो गई है. जिसे देखते हुए लोगों में चिंता बढ़ रही थी. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रक ने प्रेस वार्ता कर अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर को लेरक की गई व्यवस्था की जानकारी दी.

बाड़मेर अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेट प्लांट, Oxygen generated plant at Barmer Hospital
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की व्यवस्था को लेकर दी जानकारी

By

Published : Sep 23, 2020, 5:39 PM IST

बाड़मेर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए प्रदेश के अस्पातालों में व्यवस्थाएं की जा री हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है. सरहदी जिला बाड़मेर में भी अब कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत दोगुनी हो गई हैं. जिस कारण लोगों की चिंताएं बढ़ गई है. ऐसे में बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रक डॉ. आरके आसेरी ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर वहां ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति को लेकर जानकारी दी.

ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था पर PC

डॉ. आसेरी बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाड़मेर में चिकित्सा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है. ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन के 140 बड़े और कुछ छोटे सिलेंडर रखे हुए हैं, ऐसे में 160 से ज्यादा का स्टॉक है. यदि प्रतिदिन 40 सिलेंडरों की खपत भी होती है, फिर भी कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि बाड़मेर में ऑक्सीजन का प्लांट भी है. 4 से 6 घंटों में ऑक्सीजन के सिलेंडर भर के आ सकते हैं. जरूरत पड़ने पर रोज दो-तीन बार भी सिलेंडर भेजे जा सकते हैं. 40 की बजाय 100 सिलेंडर की भी प्रतिदिन की खपत होती है तो भी कोई समस्या नहीं आने वाली है.

इसके साथ ही उन्होंने प्राचार्य डॉ. आसेरी ने जानकारी दी कि बीते 15 दिनों से अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेट का प्लांट का कार्य शुरू हो चुका है. ऐसे में बहुत जल्द ही जिला अस्पताल खुद प्रतिदिन 90 सिलेंडर ऑक्सीजन देने में सक्षम होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अस्पताल के लगभग सभी बेड पर ऑक्सीजन लाईन पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और सीधी बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकेगी.

ये पढ़ें:बाड़मेर: जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई, 3 मिलावटखोरों पर लगाया 1.75 लाख रुपये का जुर्माना

इसके साथ ही डॉ. आरके आसेरी ने कहा कि अगर किसी मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए भी तैयारी पूरी की गई है. इसलिए मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि ऑक्सीजन वेंटिलेटर को लेकर किसी तरह की चिंता करने की कोई बात नहीं है. चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details