राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः बहुउद्देशीय चिकित्सा जांच और परामर्श शिविर का आयोजन, 100 से ज्यादा बालिकाओं की हुई जांच - चिकित्सा जांच और परामर्श शिविर

बाड़मेर जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में चिकित्सा और जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 100 से ज्यादा बालिकाओं की जांच की गई. यह शिविर विभिन्न हॉस्पिटलों की सहायता से आयोजित किया गया.

मेडिकल कैंप, Medical camp

By

Published : Oct 9, 2019, 8:31 PM IST

बाड़मेर.जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बहुउद्देशीय चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन हुआ. शिविर में 105 बालिकाओं की जांच की गई एवं परामर्श दिया गया. इस दौरान शिविर का संचालन किशन लाल ने किया. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश बोथरा ने की.

बाड़मेर में चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन

यह शिविर बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के तहत लायंस क्लब मालाणी और लियो पंख बाड़मेर की ओर से बहुउद्देशीय चिकित्सा जांच और परामर्श शिविर का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हुआ शिविर में 105 बालिकाओं की जांच की गई एवं परामर्श दिया गया.

पढ़ें. शुध्द के लिए युध्द अभियान: चिकित्सा विभाग की कार्रवाई में 3678 किलो मिलावटी सॉस जब्त

यह शिविर लायंस क्लब मालाणी और लियो पंख बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में यश हॉस्पिटल बाड़मेर दृष्टि आई हॉस्पिटल बाड़मेर एवं श्री हॉस्पिटल ऑफ फिजियोथेरेपी एंड आयुर्वेदा के सहयोग से आयोजित किया गया. बालिका स्वास्थ्य जागरूकता पर बात करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किरण खत्री ने बताया कि बालिकाओं को हमेशा खून की कमी या एनीमिया के प्रति सजग रहना चाहिए और समय-समय पर हिमोग्लोबिन की जांच करवानी चाहिए. शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित खत्री यश हॉस्पिटल, शंकर सिंह राजपुरोहित आई टेक्नीशियन दृष्टि आई हॉस्पिटल और डॉ जीसी लखारा फिजियोथैरेपिस्ट ने अपनी सेवाएं दी.

शिविर में संयोजक इंद्र प्रकाश पुरोहित रहे वहीं, कार्यक्रम में वार्डन अरुणा सोलंकी, कैलाश कोटड़िया, प्रकाश भाई, लियो पंख अध्यक्ष भारतीय महेश्वरी, प्रिया तिवारी, पायल जैन सहित बालिका छात्रावास का स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details