बाड़मेर.BSF की 13वीं वाहिनी की तरफ से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. रोहिड़ी ग्राम पंचायत के सगोरोलिया गांव में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई.
सीमा सुरक्षा बल की 13 वीं वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा भूपेन्द्र प्रताप ने कहा कि बीएसएफ सरहदी इलाके के ग्रामीणों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं के लिए ग्रामीणां को करीब बीस किमी दूर जाना पड़ता है. ऐसे में बीएसएफ ने उनकी पीड़ा को समझते हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजित किया.
ये भी पढ़ें:स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें : आयुक्त महेंद्र सोनी
ये भी पढ़ें:यह किसान आंदोलन नहीं है, शुद्ध रूप से विपक्षियों के जरिए बनाया गया षड्यंत्र है : सांसद ओम माथुर
इस दौरान ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कराने के साथ साथ दवाइयां उपलब्ध कराई गई. शिविर में सरपंच हाजी इशाक खान, नवाब राम समेत कई ग्रामीणों की सराहनीय सेवाएं दी. बीएसएफ की चिकित्साधिकारी डा. वसुंधरा यादव और उनके सहयोगी कार्मचारियों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की.