राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में खसरा रूबेला-टीकाकरण अभियान का हुआ आगाज, 9 लाख बच्चें होंगे लाभान्वित - राजस्थान

बाड़मेर में खसरा-रूबेला बीमारी के अस्तित्व को खत्म करने के लिए भारत सरकार की कोशिश के तहत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के तहत 9 महीने से 15 वर्ष तक के करीबन नौ लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

खसरा रूबेला के लिए टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

By

Published : Jul 22, 2019, 8:13 PM IST

बाड़मेर. मासूम नैनिहालों को मीजल्स, रूबेला जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए राज्यस्तरीय टीकाकरण अभियान कि सोमवार से शुरुआत हो गई है. बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की मौजूदगी में गांधी चौक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को वैक्सीन की शुरुआत की गई. अब तक के सबसे बड़े इस अभियान के तहत 9 महीने से 15 वर्ष तक के करीबन नौ लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

खसरा रूबेला के लिए टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण टीकाकरण महाअभियान विद्यालयों व अभिभावकों की जागरूकता से सफल होगा. जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में आमजन से अपील करते हुए कहा कि डेढ़ माह तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने 9 माह से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं. जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने स्कूल में पौधारोपण किया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग महिला और बाल विकास विभाग केयर्न एनजी इंडिया लायंस क्लब जैसी संस्थाओं का सहयोग मिला है. उन्होंने बताया कि बिजली रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम में 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग 8 से 9 लाख बच्चों को बाड़मेर जिले में और राजस्थान में 2 करोड 78 लाख बच्चों में टीकाकरण सभी विद्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का आंगनवाड़ी केंद्रों पर किया जाना है. भारत के लगभग 27 राज्यों में रूबेला अभियान से लगभग 37 करोड बच्चों को यह टीका लगाया जा चुका है. जिला आईईसी समन्वयक नरेंद्र कुमार खत्री ने बताया कि इस अवसर पर चार्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, नर्सिंग विद्यार्थियों और स्कूली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details