बाड़मेर. जिले के एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ का वार्षिकोत्सव भोर 2020 सांस्कृतिक साहित्य और खेलकूद कार्यक्रम का आगाज समारोह पूर्वक शुरू हुआ. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज छात्रासंघ के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके किया गया.
वार्षिकोत्सव भोर 2020 कार्यक्रम का आगाज इस कार्यक्रम के पहले दिन रंगोली, मेहंदी और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव को लेकर कॉलेज की छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
पढ़ें- स्पेशल: 90 लाख के केमिकल के अवैध कारोबार का खुलासा, टैंकरों से केमिकल चोरी कर भर देते थे पानी
उद्घाटन सत्र में छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार ने कहा कि सह शैक्षणिक आयोजन हमें अपनी प्रतिभा को पहचानने का अवसर देते हैं. सुथार ने कहा कि इन तीन दिनों में साहित्य सांस्कृतिक और खेलकूद के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
छात्रासंघ उपाध्यक्ष जया शर्मा ने बताया कि वार्षिकोत्सव भोर 2020 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ समारोहपूर्व हुआ. वहीं, कार्यक्रम के पहले दिन रंगोली, मेहंदी और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम के दूसरे दिन रस्साकशी, आसू भाषण प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसी तरह तीसरे दिन एकल, सामूहिक नृत्य और फैशन परेड के बाद समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.
महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता पढ़ें- गोशाला में प्रेम सभा का आयोजन, विधायक मदन प्रजापत बोले- गाय की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं
छात्रासंघ संयुक्त सचिव अमीषा भाटी ने बताया कि एमबीसी राजकीय पीजी कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ की ओर से आयोजित भोर 2020 के आगाज रंगोली, मेहंदी, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. जिसमें कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया विभिन्न कार्यक्रमों का संयोजन और संचालन छात्रा संघ उपाध्यक्ष जया शर्मा और संतोष चौधरी ने किया.