बाड़मेर. शहर के स्टेशन रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसपास फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स से लेकर बीएसएफ के जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन कपड़ा और जूते होने की वजह से रह रह कर आग तेज होती जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रात 8 बजे शहर की एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई. अगले कुछ ही मिनटों में आसपास की दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पूरे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.