सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र के मेली ग्राम पंचायत पर गणपति प्रतिमा विसर्जन को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है. बता दें कि, मेली गांव के ठाकुरजी के मंदिर में पिछले दस दिनों से गणपति की प्रतिमा विराजित की गई थी. वहीं मंगलवार को गणपति भक्तों की ओर से गाजे-बाजे के साथ ठाकुर जी के मंदिर से मुख्य चौहटे होते हुए लोग गांव के मुख्य कपूरिया तालाब पर पहुंचे.
जहां ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा के जयकारे लगाए. वहीं तालाब पर गणपति विसर्जन को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष दर्शन के लिए उमड़ पड़े. ग्रामीणों की ओर से तालाब में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. गणपति विसर्जन के दौरान उमड़ी भीड़ में कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का अभाव नजर आया.
पढ़ें:अनंत चतुर्दशी पर गणपति उत्सव का समापन आज, घर-सरोवर में विसर्जित किए गए बप्पा