बाड़मेर. बाड़मेर में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर श्री चंपालाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने ड्यूटी पर तैनात लोगों में मास्क और सैनिटाइजर के साथ खाद्य सामग्री वितरण करने का कर्य शुरू किया है. अभियान का आगाज जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा और विधायक मेवाराम जैन ने किया.
ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बाठीया के नेतृत्व में पचपदरा, सिवाना तहसील सहित जालोर-उदयपुर क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर और खाद सामग्री वितरण का कार्य चल रहा है. बाठीया ने बताया कि अब तक 14 हजार सैनिटाइजर वितरित कर दिए गए हैं. वहीं बाड़मेर में 5 हजार सैनिटाइजर वितरित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन से हमने ऐसे लोगों की सूची मांगी है जो लोग खाद्य सुरक्षा से नहीं जुड़े हुए हैं. हम लोग उन्हें खाद्य सामग्री के पैकेट देंगे ताकि कोई भूखा ना रहें.