बाड़मेर. अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद रेलवे स्टेशन के सामने 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
बापू की पुण्यतिथि : बाड़मेर में 2 मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि - शहीद दिवस समारोह बाड़मेर
बाड़मेर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
यह भी पढ़ें :हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
इस दौरान रामधुन, गांधी जी के भजनों के अलावा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचोरी ने किया. कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.