राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: विवाहिता ने भाजपा पार्षद और उसके साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप, मामला दर्ज - Rape case in Barmer

बाड़मेर के बालोतरा थाना में एक विवाहिता ने अपने भाई भाजपा पार्षद और उसके एक साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rape case in Rajasthan,  Rape case in Barmer
बाड़मेर में सामूहिक दुष्कर्म का मामला

By

Published : Dec 6, 2020, 9:26 PM IST

बाड़मेर.जिले के बालोतरा थाने में एक विवाहिता ने अपने भाई भाजपा पार्षद और उसके एक साथी के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर बालोतरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर में सामूहिक दुष्कर्म का मामला

पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 4 वर्ष पहले उसकी शादी बालोतरा में हुई थी, जिसके बाद पीड़िता का रिश्ते में भाई जो भाजपा पार्षद है उसका आना-जाना था. इसी दौरान उसने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. इसके बाद फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही कुछ दिन पहले आरोपी ने अपने एक साथी से भी दुष्कर्म करने को मजबूर किया.

पढ़ें-राजस्थान में दुष्कर्म के चौंकाने वाले आंकड़े...अक्टूबर तक 4497 महिलाएं हुईं शिकार

इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इससे परेशान होकर पीड़िता ने अपना फोन बंद कर लिया और आरोपी के साथ हुई बातचीत को वायरल कर दिया. रविवार को पीड़िता ने बालोतरा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर भाजपा पार्षद सहित उसके सहयोगी पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है.

बालोतरा थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि एक विवाहिता ने थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details