राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Women Death In Barmer: टांके में डूबने से विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या आरोप - Barmer latest news

बाड़मेर में सोमवार को एक विवाहिता की टांके में डूबने से मौत (Married woman dies in drowning in well) का मामला सामने आया है. पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष ने हत्या कर शव टांके में फेंक दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Women Death In Barmer
Women Death In Barmer

By

Published : Jan 24, 2022, 5:55 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की टांके में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पीहर पक्ष की ओर से ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की पानी के टांके में डूबने से मौत (Married woman dies in drowning in well) हो गई. सूचना पर पहुंचे पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. दरअसल चौहटन थाना क्षेत्र के पराडिया गांव मे विवाहिता जमुना (24) की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर चौहटन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें.Suicide case in Barmer: युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, 2 साल पहले भी ट्रेन से कूदकर की थी सुसाइड की कोशिश

वहीं इसकी जानकारी पीहर पक्ष को दी गई तो मृतका के भाई रामाराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन जमुना पुत्री मदुराम (24) की शादी आज से करीब 3 वर्ष पूर्व किशनाराम पुत्र उदाराम जाति मेघवाल निवासी पराडिया तहसील चौहटन वाले के साथ सम्पन्न हुई थी. शादी के करीब डेढ़ वर्ष पश्चात उसकी बहन ने एक पुत्री को जन्म दिया. इसके बाद से ही उसका पति किशनाराम एवं सास हमीदेवी, ससुर उदाराम, जेठ पेमाराम दहेज के लिए जमुना से मारपीट करते थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. उन लोगों ने ही उसकी बहन की हत्या कर शव टांके में डाल दिया है.

पुलिस के अनुसार पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details