बाड़मेर.जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के लूडो कला गांव में रविवार देर रात एक विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
विवाहिता की टांके में डूबने से मौत पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दी और सूचना मिलते ही पहुंचे मृतका के पियर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार मृतका के भाई रमेश ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि पुष्पा पत्नी सरवन सिंह राजपुरोहित जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था उसी वजह से उसने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली है.
पढ़ेंः पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी भाजपा
वहीं मृतका के पिता अर्जुन सिंह पुत्र ओंकार सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी पुष्पा की शादी 4 वर्ष पूर्व श्रवण सिंह के साथ हुई थी जिसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों के ओर से उससे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने के साथ ही उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी. उन्होंने मृतका के पति सरवन सिंह सुसुर वीर सिंह उदय सिंह के खिलाफ हत्या कर शव टांके में डालने का अंदेशा जताया है.
पढ़ेंः मोदी 2.0 के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड: जोधपुर के युवाओं ने कहा- दोनों सरकारें ही नहीं चाहती कि बेरोजगारी खत्म हो...
डीवाईएसपी विजय सिंह के अनुसार पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है वहीं महिला थाने में सियार नंबर 208/ 2019 मैं धारा 498ए 304बी /34 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.