बाड़मेर. बिजराड़ गांव में सोमवार देर रात को एक विवाहिता की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव उनको सुपुर्द कर दिया. मामले में मृतका के पिता ने पैर फिसलने से टांके में गिरने का मर्ग दर्ज करवाया है.
बाड़मेर: पानी से भरे टांके में डूबने से विवाहिता की मौत
बाड़मेर के बिजराड़ गांव में पानी के टांके में एक विवाहिता का शव मिला. मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पानी से भरे टांके में डूबने से विवाहिता की हुई मौत
पढ़ें: बीकानेर में बीजेपी की सुशीला कंवर बनीं 'महापौर', शहर के विकास को बताया प्राथमिकता
वहीं पुलिस का कहना है कि ममता, निवासी बिजराड़ ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. जबकि मृतका ममता के पिता आतमराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री का टांके से पानी भरने के दौरान पैर फिसलकर गिर जाने से मौत हो गई.