राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, पढ़ें बाड़मेर जिले की अन्य खबरें

बाड़मेर के चौहटन में एक विवाहित महिला ने बुधवार को टांके में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल, महिला की मौत के कारणों का खबर लिखने तक कोई पता नहीं चल सका. वहीं भारत सरकार के भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली के उपक्रम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलिट्स द्वारा पूरे भारत मे आयोजित किए गए वर्चुअल कुकिंग Competition में बाड़मेर ने परचम लहराते हुए पहला स्थान हासिल किया है.

टांके में कूदकर की आत्महत्या, बाड़मेर न्यूज, चौहटन न्यूज, barmer news, आल इंडिया लेवल वर्चुअल कुकिंग Competition,  डॉक्टर सोनाली शर्मा, भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलिट्स, Suicide by jumping in stitches, Dr. Sonali Sharma
टांके में कूदकर की आत्महत्या

By

Published : Nov 26, 2020, 1:30 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:36 AM IST

चौहटन (बाड़मेर).चौहटन उपखंड में एक बार फिर आत्महत्या का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार को एक विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मृत दर्जकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पुलिस के अनुसार मृतका के पिता जुगताराम निवासी मीठे का तला ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसकी पुत्री एलमा देवी की शादी दो साल पहले धन्नाराम निवासी चौहटन के साथ हुई थी. तीन दिन पहले उनकी बेटी पीहर आई थी, ऐसे में बुधवार को उसने घर के पास बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता के पिता ने किसी पर कोई शक संदेह जाहिर नहीं किया. ऐसे में पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधार पर मृग दर्जकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर: शादी में 100 से अधिक लोगों को बुलाना पड़ा महंगा, प्रशासन ने ठोका 25000 का जुर्माना

फिलहाल, विवाहिता के द्वारा आत्महत्या करने जैसे कदम उठाने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि चौहटन थाना अंतर्गत बुधवार को एक नाबालिग प्रेमी युगल के शव भी पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलते हुए मिले थे. ऐसे में बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दो अलग-अलग आत्महत्या की घटनाओं सहित तीन लोगोंं की मौत हो गई.

आल इंडिया लेवल वर्चुअल कुकिंग Competition में डॉक्टर सोनाली शर्मा को प्रथम पुरस्कार

भारत सरकार के भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली के उपक्रम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलिट्स द्वारा पूरे भारत मे आयोजित किए गए वर्चुअल कुकिंग Competition में बाड़मेर ने परचम लहराते हुए पहला स्थान हासिल किया है. इटेलियन पास्ता के भारतीय वर्जन में मोटे अनाज से स्वास्थ्यवर्धक 'नौकी डिश' को पहला स्थान दिया गया है. यह डिश बाड़मेर के कृषि विज्ञान केंद्र दांता में गृह वैज्ञानिक पद पर कार्यरत डॉक्टर सोनाली शर्मा द्वारा बनाई गई. भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलिट्स द्वारा डॉक्टर शर्मा को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.

डॉक्टर सोनाली शर्मा को प्रथम पुरस्कार

देश भर में कृषि के नवाचारों और नव तकनीकों से कृषकों को रूबरू करवाने वाले भारतीय कृषि अनुशंधान केंद्र नई दिल्ली द्वारा मोटे अनाज के संवर्धन के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलिट्स हैदराबाद की स्थापना कर देश के लोगों की खाने की प्लेट में फिर से मोटे अनाज को लाया जा रहा है. कोविड- 19 के हालातों में जहां हर किसी को अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का बेहद ज्यादा ध्यान रखना होगा. इसीलिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलिट्स हैदराबाद द्वारा मोटे अनाज का उपयोग करते हुए वर्चुअल डिशेज तैयार करने की देशव्यापी प्रतियोगिता का आयोजन किया था.

यह भी पढ़ें:मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

देश भर से इस प्रतियोगिता में 15 हजार से ज्यादा प्रविष्टियों ने दाखिला लिया था. विभिन्न दौर की स्पर्धाओं को पार करते हुए बाड़मेर के कृषि विज्ञान केंद्र दांता में गृह वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत डॉक्टर सोनाली शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया. उन्हें उनकी 'नौकी डिश' के लिए अनुशंधान केंद्र ने पहली पायदान पर रहने पर बधाइयां प्रेषित की है. वहीं दूसरे स्थान पर तपस चन्द्र रॉय और तीसरे स्थान पर रूपा वाघ रहीं. डॉक्टर सोनाली के अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने पर उन्हें कई लोगों ने बधाइयां दी.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details