राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या - विवाहिता ने की आत्महत्या

बाड़मेर सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदड़ी पंचायत समिति के खेजड़ीयाली गांव में विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पीहर पक्ष ने पुलिस थाने में दहेज प्रताड़ना को लेकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया.

barmer news, etv bharat hindi news
विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Sep 6, 2020, 1:00 AM IST

सिवाना (बाड़मेर).जिले के समदड़ी क्षेत्र के खेजड़ीयाली गांव में एक विवाहिता के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर समदड़ी थानाधिकारी मीठाराम चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर समदड़ी सीएससी की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पीहर पक्ष की मौजूदगी में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

घटना को लेकर मृतका के पिता ने बताया कि घटना 4 सितंबर की है. वहीं शनिवार को सुबह 7 बजे भीमाराम को फोन कर ससुराल वालों ने बताया गया कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पीहर पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे. तब तक ससुराल के लोगों ने शव को फंदे से नीचे उतारकर दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाने की तैयारी कर दी थी.

पढ़ेंःजोधपुरः सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, शिक्षक संघ ने जताया रोष

वहीं पीहर पक्ष ने आरोप लगाया कि शव को रुकवाया कर पता करने की कोशिश की तो लड़की के ससुराल वाले और जल्दबाजी करने लगे. तब हम लोगों को शक हो गया कि हमारी बच्ची के साथ कोई अनहोनी घटना घटित हुई है. क्योंकि इससे पहले हमारी बेटी 2 महीने पहले अपने पीहर आई थी और उसने अपनी आपबीती बताई थी. जिसमें उसने बताया कि उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट हो रही है. फिलहाल पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details