सिवाना (बाड़मेर).जिले के समदड़ी क्षेत्र के खेजड़ीयाली गांव में एक विवाहिता के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर समदड़ी थानाधिकारी मीठाराम चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर समदड़ी सीएससी की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पीहर पक्ष की मौजूदगी में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
घटना को लेकर मृतका के पिता ने बताया कि घटना 4 सितंबर की है. वहीं शनिवार को सुबह 7 बजे भीमाराम को फोन कर ससुराल वालों ने बताया गया कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पीहर पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे. तब तक ससुराल के लोगों ने शव को फंदे से नीचे उतारकर दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाने की तैयारी कर दी थी.