राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः विवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - Rajasthan news

बाड़मेर के बायतु में विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Baytu news,आत्महत्या मामला,  बाड़मेर खबर
विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 24, 2020, 1:19 PM IST

बायतु(बाड़मेर). जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के सवाऊ मूल राज में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल मौका मुआयना किया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार विवाहिता के पिता धारू राम ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनकी बेटी सुवादेवी की शादी 6 साल पूर्व हरीश के साथ हुई थी. कुछ समय बाद ससुराल पक्ष वाले दहेज की वजह से उसके साथ मारपीट करने लगे. कुछ समय पूर्व विवाहिता परेशान होकर पीहर आ गयी था.

पढ़ेंः बाड़मेरः ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 1 व्यक्ति की मौत, 8 से अधिक लोग घायल

विवाहिता को लेने आए ससुराल पक्ष के लोगों पीहर पक्ष को विश्वास दिलाया था कि आगे से विवाहिता के साथ मारपीट नहीं करेंगे. तब जाकर पीहर पक्ष ने उसे वापस ससुराल भेजा. लेकिन ससुराल आने के बाद विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. जिस पर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज करवा दिया. वहीं पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों सुपुर्द कर दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details