राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता की मौत - सिवाना पुलिस

बाड़मेर जिले के मोकलसर में मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई. इस विवाहिता की करीब डेढ़ माह पूर्व ही शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि मृतका का मानसिक संतुलन सही नहीं था. वहीं इस मामले की जांच सिवाना उपखंड अधिकारी कर रहे हैं.

ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता की हो गई मौत

By

Published : Jun 25, 2019, 10:12 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). मोकलसर कस्बे में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मोकलसर से गुजर रही पालनपुर-जोधपुर साधारण ट्रेन की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई. मोकलसर चौकी प्रभारी तगाराम ने बताया कि कपूराराम पुत्र कस्तूराराम जाती सरगरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री रूपादेवी उम्र 23 वर्ष जाति सरगरा निवासी मोकलसर, जिसका मानसिक संतुलन सही नहीं था.

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह वह घर से शौच के लिए निकली और रेलवे लाइन के पास पालनपुर से जोधपुर जाने वाली साधारण गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सिवाना थानाधिकारी तेजुसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता की हो गई मौत

डेढ़ माह पहले ही हुई थी शादी

मोकलसर की मृतका रूपादेवी की डेढ़ माह पहले ही शादी भागवा निवासी धन्नाराम के साथ हुई थी. एक दिन पहले ही पिता और पति के साथ परिवार में किसी शादी में अहमदाबाद से सोमवार को ही पीहर मोकलसर लौटी थी. शादी के मात्र डेढ़ माह के बाद हुए इस हादसे की जानकारी मिलने पर सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी मौके पर पहुंचे और पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष से पूछताछ की और पूरी जानकारी ली. वहीं विवाहिता के पीहर पक्ष एवं ससुराल पक्ष दोनों की सहमति के बाद शव को सिवाना के सामुदायिक अस्पताल ले जाकर मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details